Uncategorized
छात्र के नामांकन को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी को सौंपा आवेदन।। Naugachia time’s
बिहपुर: – प्रखंड अंतर्गत सोनवर्षा के मुखिया नीनारानी व ग्रामीणों के साथ शनिवार को भागलपुर में जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिलने उनके कार्यालय पहुंची.पंचायत में केवल एक कन्या इंटरस्तरीय विद्यालय होने के कारण छात्रा का तो नामांकन हो जाता है।वहीं छात्रों का नहीं.वहीं मुखिया के नेतृत्व में छात्र के नामांकन को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन भी सौंंपा।