Uncategorized
रंगरा ओपी की पुलिस ने देशी कट्टा किया बरामद।। Naugachia time’s
नवगछिया:- रंगरा ओपी की पुलिस द्वारा भवानीपुर से देशी कट्टा बरामद किया गया । इस संबंध में नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा ने बताया कि रंगरा ओपी की भवानीपुर निवासी कौशल्या देवी अपना दुकान बंद कर घर जा रही थी इसी क्रम में उसके गांव के बिहारी यादव, शिव शंकर यादव उर्फ कैला यादव रास्ते में महिला को हथियार सटाकर रूपये छिनने का प्रयास कर रहे थे। तभी मौके पर रंगरा थाना की गश्ती गाड़ी पहुंच गई। सभी आरोपित हथियार फेक कर फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर से हथियार बरामद किया है। कौशल्या देवी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। बिहारी यादव, शिव शंकर यादव को नामजद आरोपित बनाया गया है।