तरह-तरह के अबैध हथियार-ग़ोली के साथ युवक का वीडियो वायरल, क्षेत्र में दहशत।। Naugachia time’s
बिहपुर:- सोशल मीडिया पर एक युवक का कई तरह के अबैध हथियार व ग़ोली के साथ वीडियो वायरल हो रहा है।बताया जा रहा है कि आरोपी युवक का पिता हत्या के मामले में जेल में बंद था। कुछ दिन पूर्व ही जेल से जमानत पर छूटकर बाहर आया है। गुरुवार को सोशल नेटवर्किंग साइट पर एक युवक का अबैध हथियार के साथ वीडियो वायरल हो रहा है।इस वीडियो में आरोपी विभिन्न तरह के हथियार का अलग अलग प्रदर्शन करते दिख रहा है.इससे क्षेत्र में दहशत व्याप्त है। हालांकि उक्त वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर अखबार नही करता है। वायरल वीडियो के बारे में जानकारी लेने पर पता चला कि यह बिहपुर थाना क्षेत्र के भ्रमरपुर निवासी बंटी झा के पुत्र प्रिंस कुमार नामक युवक का है। जयरामपुर के एक एसटीएफ पिंकल सिंह के हत्या मामले में उसके पिता बंटी झा पर बिहपुर पुलिस ने कार्यवाई की थी।युवक का वीडियो वायरल होने से क्षेत्र में भी तरह तरह की चर्चाएं हो रही है।