Uncategorized

नाबालिक को बहला फुसलाकर घर से भगाने को लेकर दिया आवेंदन।। Naugachia time’s

बिहपुर :- बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव से 17 वर्षीय इंटर की छात्रा 11 अप्रैल को सुबह करीब चार बजे घर से लापता हो गई। मामले को लेकर पीड़ित पिता द्वारा थाना में आवेंदन देकर मामला दर्ज कराया गया है। आवेंदन में लिखा है कि पुत्री के लापता होने के बाद सभी सगे संबंधियों के यहां उसकी खोजबीन किया लेकिन कही उसका पता नही चल पाया वही जानकारी मिली की उसके पुत्री का अपहरण किया गया है।  पुत्री के अपहरण मामले का अभियूक्त भवानीपुर थाना क्षेत्र के बिरबन्ना निवासी सर्विन साह पिता अशोक साह, धर्मेंद्र साह, अशोक साह, सीता देवी व इसके फुफेरा भाई ग्राम दुधेला खगरिया निवासी छतीश साह पिता चलित्र साह को बहला फुसलाकर मधुरापुर बाजार के तरफ़ लेकर जाते देखा है। वही जब लड़की के परिवार वाले सर्विन से पूछने उसके घर पर गए तो सर्वीन की पत्नी व पुत्रो ने गाली गलौज कर भगा दिया और कहा कि मेरा पुत्र ही उसको भगाया है तुमको जो कड़ना है करो। केस करोगे तो पुत्री की जान जाएगी। लिखा है कि पूर्व में भी इन लोगो ने इस तरह इस तरह की घटना को अंजाम दिया था। जिसमे पंचायत स्तर पर मामले को दबाया गया। बिहपुर थाना अध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *