नगर से नागपुर फतेहपुर फिरोजपुर रोड पर ई रिक्शा वालों की लूट पुल बंद के बहाने वसूल रहे दो गुना किराया , पुलिस को कर रहे बदनाम।

बिसौली
नगर के बुध बाजार से फतेहपुर नागपुर फिरोजपुर सहित दर्जनों गांवों के लिए चलने वाले अधिकांश ई रिक्शा गांव से सवारी लेकर आते हैं।
अभी कुछ माह पहले सोत नदी का पुल बंद होने से इन लोगो को काफी घूमकर आना जाना पड़ रहा था जिस कारण इन्होंने तीन गुना तक किराया बढ़ा लिया था। मगर अब वही पुराना रास्ता चालू हो जाने के भी आपदा में अवसर तलाशने वाले ई रिक्शा चालक अवैध किराया वसूल रहे हैं रोज झगड़े होते हैं किसी दिन कोई बड़ा झगड़ा हो सकता है। पुलिस का नाम आने पर बोलते हैं कि पुलिस में शिकायत करके भी कुछ नहीं होगा। चाहे तो करके देख लो। बात सत्य भी लगती है क्योंकि रोड पर रोज लगने वाले जाम पर भी ड्यूटी पर तैनात गार्ड इन्हें रोड हटने को भी नहीं बोलता।
जबकि पूर्व में इनका स्थान आंबेडकर स्कूल पर निर्धारित कर दिया गया था लेकिन ये मुख्य रोड पर खड़े होते है। जहां स्कूलों की छुट्टी के समय रोज जाम लगता है और छात्राएं तेज धूप में रोड पर खड़ी होकर व्यवस्था को कोसती हैं।