टॉप न्यूज़

मजबूर पति ने पत्नी के बॉयफ्रेंड संग ख़ुद ही करा दी शादी।

उत्तर प्रदेश

पता नहीं समाज में कैसी आशिकी से भरपूर हवा चल रही है। आजकल के परिवेश में शादी शुदा युवतियां प्यार के नशे में चूर होकर जो वफ़ा शादी से पहले निभानी चाहिए थी वो बाद में निभा रही है और समाज को गलत दिशा में ले जाकर कई कई परिवारों की इज़्ज़त और सम्मान को तार तार करके अपना भविष्य दांव पर लगा रही है। अभी कुछ ही दिनों की बात है कि मेरठ की मुस्कान,औरय्या की प्रगति यादव व मुंबई की रंजू चौहान द्वारा अपने प्यार की खातिर अपने हाथ से ही अपना सिंदूर मिटाने की  घटनाओ के बाद पति समाज मे डर का माहौल बना हुआ है। इससे जुड़ा एक और ताज़ा मामला   संत कबीरनगर से सामने आया। जहाँ वर्ष 2017 मे राधिका संग विवाह रचाने वाले कल्लू ने पत्नि के पास्ट का पता चलने के बाद अपनी धर्मपत्नी राधिका को सहर्ष अपनी जिंदगी खुद जी लेने की इज़ाज़त दें दी। कल्लू ने अपने 7 साल के बेटे आर्यन व छोटी बेटी को खुद पालने की जिम्मेदारी लेते हुए पत्नि राधिका के 7 फेरे उसके बॉयफ्रेंड से करा दी। खुद पति व बच्चे इस विवाह के गवाह बने। पति ने खुद ही अपनी पत्नि को विदा कर दिया। चर्चा ये भी है कि पत्नी चोरी छिपे दो बच्चे होने के बाद भी प्रेमी के संपर्क में थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *