नगर मे धूमधाम से मनाई गई ख्वाजा गरीब नवाज की छठी शरीफ,, जगह-जगह किया गया लंगर का आयोजन।
बिसौली – हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जनपद बदायूं के कस्बा बिसौली मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में अक़ीदतमंदो ने धूमधाम से हिंद के बादशाह कहलाए जाने वाले महान सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेरी के 813 वे उर्स ए मुबारक शरीफ के उपलक्ष में आज मंगलवार 7 जनवरी को छठी शरीफ मनाई गई और ख्वाजा के दीवानो व अकीदतमंदों ने नगर में बीती रात चादर शरीफ का जुलूस निकाल कर गश्त किया गया। दोपहर में 1बजे नगर स्थित मुहल्ला सराय में जगह-जगह सबीले लगाई गई। अंजुमन गुलामाने गौसे आज़म कमेटी ने बढ़ चढ़कर लंगर दारी की। वहीं नगर के मुस्लिम घरों में भी नियाज़ नज़र का एह्तमाम किया गया। ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स मुबारक के मौक़े पर आज देश एवं विदेशों में भी ख्वाजा साहब के दीवानों ने छठी शरीफ मना कर खुशी मनाई। इस मुबारक मौके पर सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से भारी पुलिसबल मौजूद रहा।