कार सवार बदमाशों ने ड्राइवर को बेहोश करके सोयाबीन तेल का ट्रक लूटा,, नेपाल से दिल्ली जा रहा था
बदायूं। सोयाबीन तेल का ट्रक लूटाः कार सवार बदमाशों ने ड्राइवर को बेहोश करके फेंका, नेपाल से दिल्ली जा रहा था
बदायूं में एक बड़ी वारदात सामने आई है। मुजरिया थाना क्षेत्र के सबदलपुर गांव के पास कार सवार बदमाशों ने सोयाबीन तेल से भरे ट्रक को लूट लिया। बदमाशों ने ड्राइवर को नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया और उसे रास्ते में फेंक दिया।
घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित ट्रक चालक सरबजीत ने बताया कि वह दिल्ली के स्वरूप नगर का रहने वाला है। वह नेपाल से सोयाबीन तेल लेकर अकेले दिल्ली जा रहा था। रास्ते में कार सवार बदमाशों ने उसके ट्रक को ओवरटेक कर रोका। इसके बाद तीन बदमाश ट्रक में चढ़ गए और सरबजीत को जबरदस्ती कार में बैठा लिया।
एक बदमाश ट्रक लेकर फरार हो गया। कार में बैठे बदमाशों ने सरबजीत को नशीला पदार्थ पिला दिया, जिससे वह बेहोश हो गया। बदमाशों ने बेहोश सरबजीत को मुजरिया थाना क्षेत्र के सबदलपुर गांव के पास फेंक दिया।
पुलिस और एसओजी ने शुरू की जांच
स्थानीय पुलिस ने उसे पहले उझानी में भर्ती कराया, लेकिन हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वर्तमान में सरबजीत का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना की गंभीरता को देखते हुए मुजरिया थाना पुलिस और एसओजी टीम ने जांच शुरू कर दी है।