धामपुर
रोडवेज बस और बाइक की टक्कर, युवक गंभीर घायल।

धामपुर। थाना क्षेत्र के अंतर्गत के.एम. इंटर कॉलेज के पास रविवार को रोडवेज बस और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को सीएचसी धामपुर में भर्ती कराया, जहां उसकी नाज़ुक हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद मुरादाबाद रेफर कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। फिलहाल पुलिस ने रोडवेज बस को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच की जा रही है।