जिला जिलाधिकारी डाॅ.राजेन्द्र पैंसिया द्वारा पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का निरीक्षण।

सम्भल जिला के जिला मुख्यालय पर आज कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डाॅ.राजेन्द्र पैंसिया के निर्देशन एवं मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट की अध्यक्षता में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकासखंड वार पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अन्तर्गत सोलर पैनल लगे हैं या नहीं उसके विषय में जानकारी प्राप्त की एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।विभाग वार योजना के अन्तर्गत लक्ष्य के सापेक्ष कनेक्शन की प्रगति की जानकारी प्राप्त की एवं प्रगति बढाने के निर्देश दिए। पीएम सूर्य घर योजना के वेंडर्स से उनके समक्ष आ रहीं समस्याओं के विषय में जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी बैठक से पूर्व योजना के अन्तर्गत प्रगति दिखना चाहिए।योजना के अन्तर्गत पंजीकृत वेंडर से सोलर पैनल से ही स्थापित कराएं। पंजीकृत वेंडर्स की सूची योजना से संबंधित बनाए गये व्हाट्सएप ग्रुप पर प्रेषित की जाए। विभाग अपने कर्मचारियों की इस योजना के अन्तर्गत मॉनिटरिंग करें। पीएम सूर्य घर योजना का लक्ष्य शत प्रतिशत पूर्ण हो।अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं नगर पंचायत को भी योजना के लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने वेंडरों को निर्देशित करते हुए कहा कि शत प्रतिशत प्रगति में बढ़ोतरी लाई जाए।इस अवसर पर वरिष्ठ परियोजना अधिकारी यूपी नेडा एस. के. सिंह,विद्यालय निरीक्षक श्यामा कुमार , जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, अपर जिला पंचायती राज अधिकारी चेतेन्द्र पाल सिंह,एवं खंड शिक्षा अधिकारी बहजोई मुंशी लाल पटेल, खंड शिक्षा अधिकारी बहजोई ओमवीर सिंह एवं जूम एप के माध्यम से जुड़े समस्त खंड विकास अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
(सम्भल से लल्ला सलमानी की रिपोर्ट)