संभल
घर में आग लगने से नगदी सहित लाखों रुपयों का नुकसान
!
सम्भल जिला के केलादेवी थानान्तर्गत ग्राम भमोरी पटटी मेें लगी आग नगदी सहित लाखोअं का नुकसान। विनीत ने बताया कि बैग मेें रूपये रखे हुए थे।जेबरात आभूषण, मोटरसाइकिल, मैंथा तेल अनाज,वर्तन,कपड़े ,वाशिंग मशीन, फ्रीज,संदूक एंव सभी दस्तावेज कागजात आदि लाखों रुपयों का जलकर (नुकसान)राख हो गया।सूचना पर पुलिस चौकी पुलिस पहुंच गई पुलिस व ग्रामीणों ने मिलकर आग बुझाई, फायरब्रिगेड की गाड़ी एक घण्टे बाद पहुँची।
(सम्भल से लल्ला सलमानी की रिपोर्ट)