गवाँ नगर मेें कांग्रेस पार्टी के छात्र इकाई के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व निकला मशाल जुलूस!
गवाँ नगर पंचायत मेें आज दिनांक 24 अप्रैल 2025 दिन बृहस्पतिवार को शाम 7:00 बजे से बबराला बस स्टैंड गवाँ से हरि बाबा जनता इंटर कॉलेज के गेट तक तमाम क्षेत्र के युवाओं ने एनएसयूआई जिला अध्यक्ष सुनील यादव के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला व आतंकवाद मुर्दाबाद पाकिस्तान मुर्दाबाद भारत माता की जय के नारेबाजी करते हुए आतंकवाद का पुतला फूंका इस मौके पर एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने कहा
आज हम यहाँ जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि देने और इस घृणित कृत्य के खिलाफ अपना रोष व्यक्त करने के लिए एकत्र हुए हैं। यह हमला न केवल हमारे भाइयों-बहनों पर हमला है, बल्कि भारत की संप्रभुता और शांति पर हमला है।लेकिन मैं पूछता हूँ, आखिर बार-बार ऐसी घटनाएँ क्यों हो रही हैं? भारत सरकार की चूक कहाँ है? हमारी सीमाएँ सुरक्षित क्यों नहीं हैं? खुफिया तंत्र क्यों विफल हो रहा है? हर बार हमले के बाद सिर्फ निंदा और वादे सुनते हैं, लेकिन ठोस कार्रवाई कहाँ है? सरकार की निष्क्रियता और लापरवाही ने हमारे नागरिकों की जान को खतरे में डाल दिया है। क्या हमारे जवानों और नागरिकों का खून इतना सस्ता है?
और इस हमले का असली गुनहगार कौन है? पाकिस्तान! यह वही पाकिस्तान है, जो दशकों से आतंकवाद को पाल रहा है, उसे हथियार दे रहा है, और हमारे देश में खूनखराबा करवा रहा है। मैं भारत सरकार से माँग करता हूँ कि अब निंदा बंद हो, अब कठोर कार्रवाई हो! पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाया जाए कि वह फिर कभी भारत की ओर आँख उठाने की हिम्मत न करे।
हम यहाँ शहीदों को याद करने और आतंकवाद के खिलाफ अपनी आवाज़ बुलंद करने आए हैं। यह कैंडल मार्च हमारा संकल्प है कि हम न डरेंगे, न झुकेंगे। भारत सरकार को अब जागना होगा, और पाकिस्तान को उसकी औकात दिखानी होगी।
इसी मौके पर पुरुषोत्तम पाल उर्फ मेसी प्रदेश संयोजक कृषि डिपार्मेंट एनएसयूआई,अकबर अली,आरिफ सैफी, तरुण यादव,अखिलेश गौतम, दुर्गेश यादव,सतीश यादव,आदेश यादव,मनोज यादव,अंकित पाल बबलू पाल, राजा खां ,विकास कुमार,दीपक गोस्वामी,कार्तिक शर्मा, संतोष कुमार गिरि,अर्जुन,गोलू शर्मा,अमन सैफी, पुष्पेंद्र पाल आदि लोग मौजूद रहे।