डेरी पर दूध पहुंचाने गए युवक के साथ मारपीट , पुलिस को दी तहरीर
बिसौली / आसफपुर – बीते बुधवार की देर शाम बिसौली थाना क्षेत्र के गांव गौहरा निवासी टीटू सिंह पुत्र कल्टर सिंह अपने गांव में ही एक निजी दूध की डेरी पर दूध देने गया था कि अचानक रास्ते में गांव के ही कुछेक हेकड़ी लोगों ने घेरकर गाली – गलौज करते हुए जौ मर्दी के साथ युवक की लाठी डंडों से धुनाई कर दी ।
पीड़ित टीटू सिंह ने इस मामले का एक शिकायती प्रार्थना पत्र बिसौली कोतवाली पुलिस को दिया है ।
पुलिस को दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र के मुताबिक पीड़ित टीटू सिंह का आरोप है कि उसके सगे भाई मुनेंद्र व नीतू के साथ गांव के ही कुन्नू पुत्र डांबर सिंह व डंबर सिंह पुत्र रामधुन ने मिलकर टीटू सिंह की जमकर धुनाई कर दी जिससे टीटू सिंह लुहलुहान हो गया ।
यह जानकारी पीड़ित टीटू सिंह ने प्रेस वार्ता में दी ।
यह समूचा घटनाक्रम बीते बुधवार की शाम करीब साढ़े आठ बजे का बताया जा रहा है ।