बिसौली (बदायूँ)

पहलगांव में हुए आंतकी हमले की अधिवक्ताओं ने की घोर निन्दा

बदायूं। तहसील बिसौली के अधिवक्ताओं ने एसडीएम बिसौली न्यायिक प्रवर्धन शर्मा को राष्ट्रपति व भारत सरकार को संबोधित एक ज्ञापन तहसील वार ऐसोसिएशन के अध्यक्ष अनूप शर्मा के नेतृत्व में सौंपा और पहलगांव में हाल ही में आतंकवादियों ने धर्म पूंछ कर निहत्थे भारतियों पर जो गोली कांड करके जाने ली उसका आक्रोश जताते हुए बदला लेने की मांग भी की गई ‌ इसके अलावा बिसौली क्षेत्र के संग्रामपुर, धनूपुरा, दबतोरा, लक्ष्मीपुर, पपंगाव आदि गांवों में सैकड़ों लोग विदेशी लोगों के संपर्क में आकर जो चंद दिनों में लखपति से करोड़पति और अरबपति बन चुके हैं उनकी जांच भी कराने की मांग भी की गई है। इस मामले में स्थानीय पुलिस प्रशासन की लचर कार्रवाई पर भी प्रश्न चिन्ह लगाया है और राजनैतिज्ञ गठजोड़ होने का दावा भी जगजाहिर किया गया है। अधिवक्ताओं में इस आंतकी कायरना हमले का भारी आक्रोश व्याप्त है।इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता अल्ताफ हुसैन, राजेश कुमार सक्सेना, के पी सिंह राणा , योगेश कुमार यादव , इकरार हुसैन, सत्यवीर सिंह, नक्की, अफजाल खा, सत्यपाल सिंह, विवेक यादव , रंजीत यादव , विजय भान सिंह चौहान, महेंद्र सिंह गुप्ता, अवसर, अखिलेश यादव, अंशुल यादव, के पी सिंह, नरेंद्र सिंह, कमल सक्सेना, हिमांशू सक्सेना, नवल किशोर, प्रवीन शर्मा, मोहित शर्मा, आकाश, दीपक यादव , सुमित, राजीव कुमार राठौर, प्रेमशंकर यादव, राजीव दुबे, आशा मिश्रा, अजव सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *