उरैना गांव में किसानों ने कराई अपने खेतों की ई फार्मर रजिस्ट्री

वजीरगंज – जनपद बदायूं के विकासखंड वजीरगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत उरैना में किसानों ने पंचायत भवन उरैना पर पहुंचकर अपने खेतों की ई फॉर्मर रजिस्ट्री कराई । किसान भाइयों ने सरकार की इस पहल का स्वागत किया है । कि सरकार ने गांव गांव में कैंप लगाकर ई फार्मर रजिस्ट्री करने का संकल्प लिया है । लेखपाल रिकीं सिंह वाथम ने बैठक में बताया कि जिन किसानों की ई फॉर्मर रजिस्ट्री नहीं हुई है । उन लोगों के लिए सम्मान निधि नहीं मिल पाएगी ।अतः सभी किसान भाई जल्दी से जल्दी अपनी ई के वाई सी करा ले।पंचायत सहायक मुस्कान सक्सेना ने कहा कि सभी किसान भाइयों, बहिनो के लिए ई फॉर्म रजिस्ट्री जरूरी है । क्योंकि इसके बिना किसान भाइयों के लिए अन्य लाभ भी नहीं मिल पाएगा । इस मौके पर ग्राम प्रधान मजाहिर अली, पंचायत सहायक मुस्कान सक्सेना, लेखपाल रिंकी बाथम, रोजगार सेवक दिनेश पाल, वीरपाल , दुल्ला खान आदि लोग मौजूद रहे । इधर ग्राम पंचायत हतरा में भी किसानों ने ई के वाई सी कराई । हतरा में लेखपाल , शोभित शर्मा , अल्तमश, अनुज कुमार सक्सेना सहित ग्राम प्रधान मौजूद रहे ।