संभल

कांग्रेस पार्टी का उपजिलाधिकारी सम्भल के कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन।

सम्भल

जिला के सदर तहसील संभल के उपजिलाधिकारी सम्भल कार्यालय पर आज दिनांक 16 अप्रैल को एक धरना प्रदर्शन प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला ब शहर कांग्रेस कमेटी ने नेशनल हेराल्ड संपत्ति को ईडी द्वारा अवैधानिक तरीके से शीज किए जाने एवं गैर कानूनी तरीके से पार्टी के शीर्ष नेतृत्व/राहुल गांधी जी व सोनिया गांधी जी के खिलाफ चार्ज शीट दाखिल करने के विरोध में दिया गया जिला अध्यक्ष सम्भल हाजी आरिफ तुर्की ने मांग की, कि ईडी का अनावश्यक प्रयोग बंद किया जाए व राजनितिक द्वेष से कार्यवाही बंद की जाए इस अवसर पर शहर अध्यक्ष शिव किशोर गौतम, आई टी आई प्रदेश उपाध्यक्ष अमित उठवाल जी,हाजी मरगूब आलम पूर्व विधानसभा प्रत्याशी असमोली, मुशीर तरीन पूर्व प्रत्याशी विधानसभा सम्भल कल्पना सिंह पूर्व प्रत्याशी बिलारी विधानसभा, अक्षय कुमार ठाकुर, शुभांगी ठाकुर,

अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष आरिफ तनवीर,सोशल मीडिया अध्यक्ष नज़ारूल तुर्की,आउट ईच अध्यक्ष दिलशाद सैफी, संजय सक्सैना, सलमान तुर्की, मुशर्रफ, राशिद सैफी, नुमान हैदर, अंकुर कुमार, वीर सिंह, जयपाल सिंह, सोनू, मोज्जम तुर्की, जीतपाल एड्वोकेट, अंजार तुर्की, अंजार मंसूरी, फुरकान कुरैशी,जावेद तुर्की, विभोर कुमार, शिशुपाल जाटव, रागिब तुर्की, तंजीम तुर्की,अंसार अब्बासी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *