इटौआ में ग्राम समाज की भूमि पर कब्जा मुक्त कराने के लिए पहुचे नायव तहसीलदार

शिशुपाल सागर
वजीरगंज (बगरैन) जनपद बदायूं की तहसील बिसौली क्षेत्र ब्लाक वजीरगंज के ग्राम पंचायत वरीपुरा के मजरा इटौआ मे लगभग 1 वीघा सरकारी ग्राम समाज की भूमि कब्जा मुक्त कराने के लिए नायव तहसीलदार बिसौली तथा लेखपाल लोकपाल ने मौके पर जाकर पैमाइश की
कृष्णापाल सिंह पुत्र वादाम सिह सुदेश सिह पुत्र कृष्णपाल सिंह आदि ने दरवाजे खोलकर पक्का कमरा बना कर रास्ते मे समरसेविल लगाकर चारा मशीन लगाकर तथा जानवर बाधकर कब्जा पाया गया जिस पर नायव तहसीलदार ने 7 दिन मे खाली करने का आदेश दिया है अगर 7 दिन मे सरकारी ग्राम समाज की भूमि खाली नही की तो कार्यवाही की जायेगी ,
ग्राम समाज की सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले बैचन दिखे योगी सरकार का सख्त आदेश है कि सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालो पर सख्त कार्यवाही की जाये उसी का पालन तहसील प्रशासन कर रहा है ।