सहसवान (बदायूँ)

इमलिया में पहुंची चकबंदी विभाग की टीम ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए चकबंदी कराने से किया मना

 

 

संवाददाता काशिफ अली खान

बदायूं सालारपुर ब्लाक क्षेत्र का गांव इमलिया धारा 4 के अंतर्गत चकबंदी में आ चुका है जिसको लेकर मंगलवार को चकबंदी विभाग की टीम गांव में पहुंची और ग्रामीणों को चकबंदी के बरे में बताया जिसपर गांव के 95 पर्सेंट लोगों ने चकबंदी का विरोध किया और चकबंदी कराने से मना किया ग्रामीणों ने बताया कि चकबंदी होने पर उनको भारी परेशानी का समाना करना पड़ेगा इसलिए पूरा गांव चकबंदी नहीं चाहता है जिसके बाद टीम वापस चली गई इस मौके पर गाँव के सैक्डों की सांख्य में ग्राम बासियो ने चकबंदी का विरोध किया मौजूद रहे लोकेश बाबू, मुकेश,सुनील,कमलेश, सोहनपाल,सिपट्टर,नत्थू, रामदीन,नेकराम,दिनेश कुमार , जितेन्द्र,मोहित,रवि,कमला देवी,वीरावती,रिंकू सागर,ऋषि पाल,बिसंबर दयाल,पप्पू,ध्रुव सिंह आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *