संभल
संभल जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुई हिंसा को लेकर सपा सांसद एसआईटी के नोटिस पर 12 वकीलों के साथ थाने पहुंचे

सम्भल मेें स पा सासंद जियाउर रहमान बर्क को एस आई टी के नोटिस पर 12 वकीलों के साथ नकाशा थाना को अपने आवास से निकले बताते चले कि सासंद जियाउर रहमान बर्क को पुलिस ने सम्भल में 24 नवम्बर को जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हुई हिंसा के सम्बन्ध मेें एस आई टी में प्रभारी सी ओ कुलदीप सिंह और इंस्पेक्टर अमित कुमार सहित उनसे सवाल समय 11 बजे से पूछताछ करेगें। क्योंकि 4 दिन पहले एस आई टी के सामने जामा मस्जिद के सदर जफर अली एडवोकेट ने बताया था सासंद जियाउर रहमान बर्क ने उन्हें जामा मस्जिद के सर्वे रोकने को कहा था।और कहा था कि शाही जामा मस्जिद हमारी है और हमारी ही रहेगी।
सांसद से एस आई टी ने पूरे तीन घंटे तक सवाल किये, सांसद वोले मैने एस आई टी के सारे सवालों का जवाब दिया।