ब्लॉक संसाधन केन्द्र इस्लामनगर पर आधार कार्ड बनाने, संशोधन कराने, फिंगर प्रिन्ट अपडेट का कार्य शुरू किया जाए एडवोकेट अंसार अली ने दिया पत्र

बिसौली: प्राथमिक विद्यालय चन्दोई एस० एम० सी० अध्यक्ष एडवोकेट अंसार अली द्वारा बिसौली तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में पत्र देकर अवगत कराया!! प्राथमिक विद्यालय के कुछ बच्चों को आधार कार्ड में संशोधन कराने एवं कुछ बच्चों की फिंगर प्रिन्ट अपडेट कराने की, कुछ बच्चों के दाखिला के लिए नये आधार कार्ड बनाने की जरूरत है। ब्लॉक संसाधन केन्द्र इस्लामनगर पर आधार कार्ड में संशोधन करने एवं फिंगर प्रिन्ट अपडेट कराने. नये आधार कार्ड बनाने का कार्य न होने की वजह से क्षेत्र के आम जनता को अत्यधिक परेशानी का सामाना करना पड़ रहा है। बच्चों व आम जनता की समस्या का समाधान करने के लिए ब्लॉक संसाधन केन्द्र इस्लामनगर पर आधार कार्ड में संशोधन कराने, फिंगर प्रिन्ट अपडेट कराने, नये आधार कार्ड बनाने का कार्य अतिशीघ्र शुरू कराया जाना जरूरी है।