आंगनबाड़ी कार्यकत्रियो ने एसपी व डी० पी० ओ० बदायूं को सौंपा ज्ञापन – राजेश सक्सेना

बदायूं – अखिल भारतीय आगनवाड़ी कर्मचारी महासभा के बैनर तले मासिक बैठक का आयोजन जिला सचिव खजाना देवी के आवास पर किया गया । बैठक को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष मोरश्री गुप्ता ने कहा कि सभी बहनों के लिए एकजुट होना चाहिए । क्योंकि एकजुटता में ही शक्ति होती है । और शक्ति के बल पर कार्य किया जाता है । जिला अध्यक्ष राजेश कुमार सक्सेना ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियो का शोषण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । ब्लॉक अध्यक्ष सहसवान रेखा रानी पर हुए कातिलाना हमले पर अभी तक कोई कार्रवाई न होने पर एस पी बदायू के लिए ज्ञापन उनके आवास पर सौपा गया ।एवं जिले की विभिन्न समस्याओं का समाधान हेतु डी पी ओ के लिए ज्ञापन उनके कार्यालय में दिया गया । डी० पी० ओ० ने कार्यवाही का आश्वासन दिया है । शीघ्र ही समस्याओं का समाधान किया जाएगा ।इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष कादर चौक कुमकुम जौहरी, ब्लॉक अध्यक्ष जगत मोहिनी शर्मा , ब्लॉक अध्यक्ष दहगवॉ शशि रानी सक्सेना ,जिला सचिव खजाना देवी ,अनवरी बेगम, रेखा रानी, तिलत जुबैरी, नजमा बी,सुमन लता, निशा सक्सेना, उर्मिला कश्यप, तारावती , विभा शर्मा, उषा देवी ,सीमा देवी ,मनोरमा शर्मा ,गीता देवी, चरन देवी ,सहित सैकड़ो आंगनबाड़िया मौजूद रही ।सभी लोगों ने मिलकर आवाज उठाई कि अगर शीघ्र ही समस्या का समाधान नहीं किया गया । तो फिर धरना प्रदर्शन किया जाएगा ।कार्यक्रम में विशेष सहयोग दिनेश यादव , मनोज उपाध्याय , नरेंद्र पाठक ,एवं विनोद बाबू सक्सेना का रहा ।