वजीरगंज (बदायूँ)

ऑल इंडिया रिपोर्टर्स एसोसिएशन द्वारा वजीरगंज कोतवाल अरविंद कुमार को होली ईद सकुशल सम्पन्न कराने पर किया सम्मानित

शिशुपाल सागर/

वजीरगंज/ बदायूं आल इण्डिया रिपोटर्स एसोसिएशन आईरा टीम वजीरगंज शनिवार को जिला अध्यक्ष वेदपाल सिंह कठेरिया एवं संरक्षक प्रेम कमल वार्ष्णेय के नेतृत्व मे कोतवाल वजीरगंज अरविंद कुमार को होली ईद सकुशल शन्ति रूप मे कराने के लिए आईरा टीम द्वारा पटका पहनाकर पुष्प देकर सम्मानित किया तथा पुलिस को मिष्ठान खिलाकर बधाई दी,
इस वार पुलिस को होली और रोजे की नमाज जुमा एक ही दिन होने के कारण सकुशल कराना चुनौती था जो पुलिस पत्रकारो तथा सामाजिक लोगो के सहयोग से सम्पन्न हुआ समस्त क्षेत्र में इनके कार्यकाल में कोई भी घटना घटित नहीं हुई, जिसके कारण क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रही
आईरा टीम पत्रकारो के हित के लिए लडाई लडती है साथ मे जन हित सामजिक कार्यो मे भी अपनी भूमिका निभाती है समाज हित में काम करने वालो को सम्मानित करती है तथा गलत कार्यो करने वाले शासन प्रशासन भ्रष्टाचारीयो के खिलाफ हमेशा लडने को तैयार रहती है
आईरा पत्रकार संगठन के साथ साथ सामाजिक संगठन भी है जो अपनी भूमिका समाज मे ईमानदारी के साथ निभा रही है वजीरगंज कोतवाल अरविंद कुमार को सम्मानित करने के दौरान आईरा संरक्षक वरिष्ट पत्रकार प्रेम कमल वार्ष्णेय जिला अध्यक्ष वेदपाल सिंह कठेरिया, कुलदीप सक्सेना, अखिलेश सक्सेना, लल्ला गुप्ता, जय सिंह सागर एडवोकेट, अनुराग मिश्रा डोली, प्रदीप पाल, सर्वेश उपाध्याय ,राहुल शर्मा, कुलदीप काका ,आयुष महेश्वरी ,सादिक अली आदि आईरा सदस्य उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *