आसफपुर

संचारी रोग अभियान को सफल बनाने को आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को चिकित्सा अधीक्षक ने आवश्यक सुझाव दिए

आसफपुर –  शुक्रवार को विकास खंड आसफपुर क्षेत्र की न्याय पंचायत सिसरका , सीकरी व राजटिकोली से संबंध सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की बैठक बुलाई गई जिसमें बाल विकास परियोजना अधिकारी ओ पी विमल , मुख्य सेविका विमला देवी व स्थानीय चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर हिमांशु कुमार , डॉक्टर गौरव कुमार वार्ष्णेय , बी ओ सी उपमा तिवारी व सगुप्ता ने सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को अप्रैल माह में चलाए जाने वाले संचारी रोग दस्तक अभियान से जुड़ी आवश्यक जानकारी साझा की ।
इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकत्री लक्ष्मी , तेजवती , कुम कुम , सविता , अरुणेश कुमारी, हीरेश्वरी , खेमा देवी , मिथिलेश , भगवान देवी , राजकुमारी व गीता सक्सेना आदि उपस्थित रहीं ।
इस दौरान चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर हिमांशु कुमार ने सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को अपने अपने कार्य क्षेत्र में घर घर पहुंचकर गर्भवती महिलाओं , बच्चों की नियमित देख रेख व समय समय पर गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य से संबंधी आवश्यक जानकारी लेकर संबंधित स्वास्थ्य कर्मी को देने का जिक्र किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *