मुख्य सेविका के कड़े निर्देशन पर काफी हीलाहवाली के बाद मुख्य सेविका के कड़े निर्देशन पर संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने बाल पोषाहार वितरण करने की हामी भरी

आसफपुर – यूं तो उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के मुताबिक बाल पोषाहार वितरण प्रणाली में अपेक्षाकृत इजाफा हुआ है पर फिर भी कुछेक आंगनबाड़ी केंद्रों पर बाल पोषाहार के लाभार्थियों व संबंधित ग्राम प्रधानों व उनके प्रतिनिधित्व करने वालों के गिले – सिकवों का सिल – सिला जारी है ।
ऐसा ही एक मामला विकास खंड आसफपुर क्षेत्र के गांव दबथरा का प्रकाश में आया है जहां संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने पिछले काफी समय से बाल पोषाहार का वितरण नहीं किया ।
बताया जा रहा है कि यहां के मौजूदा ग्राम प्रधान के बेटे ने इस जनहित से संबंधित मामले का प्रतिनिधित्व करते हुए बाल पोषाहार लाभार्थियों की आवाज को आसफपुर स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय पर मुख्य सेविका विमला देवी के संज्ञान में पहुंचाया इस दौरान मुख्य सेविका विमला देवी ने मामले को त्वरित गंभीरता से लेते हुए संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकत्री को नीयत समय से बाल पोषाहार वितरित करने की सख्त हिदायत दी
यहां गौरतलब है कि संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने शासनादेश की अवहेलना कर शासन की छवि धूमिल करने का रौल किया
हालांकि गांव दबथरा वाशिंदे बाल पोषाहार लाभार्थियों ने इस मामले की कोई लिखित प्रार्थना – पत्र देकर गिल्लगुजारी नहीं की है ।