बिसौली (बदायूँ)

कंपोजिट विद्यालय हर्ररायपुर में सत्र के प्रथम दिन किया गया परीक्षाफल का वितरण

बिसौली – मंगलवार बिसौली विकासखंड क्षेत्र के गांव हर्ररायपुर कंपोजिट विद्यालय में सत्र के प्रथम दिन छात्र-छात्राओं को परीक्षा फल वितरित किया गया साथ ही नवीन सत्र के प्रारंभ में खंड विकास अधिकारी राकेश कुमार निराला के द्वारा पुस्तक वितरण व स्कूल चलो अभियान को हरी झंडी दिखाई गईl इस बार विद्यालय कुल 223 दिन खुला इन 223 दिनों में विद्यालय के 6 छात्र-छात्राओं ने कोई भी अनुपस्थित नहीं की अर्थात उन्होंने शत प्रतिशत उपस्थिति दी यह छात्र-छात्राएं हैं कक्षा चार से प्रियांशी कक्षा 5 से चांद कक्षा 6 से पुष्पेंद्र और कक्षा 7 से आयुष यादव प्राची व अनामिका
आज के कार्यक्रम में ग्राम प्रधान धर्मपाल एडीओ आईएसबी कर्मेंद्र सिंह पशुधन प्रसार अधिकारी डॉ रतनलाल विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष वीरपाल सिंह l इन सभी पुरस्कारों की व्यवस्था ग्राम विकास अधिकारी छत्रपाल सिंह उनके बेटे भूपेंद्र साहब शाक्य व पुत्रवधू प्रियंका शाक्य के द्वारा की गई कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक कुंवरसेन सहायक अध्यापक चित्रा उमेश चंद्र हिमानी वार्ष्णेय हेमलता व अंजुम बुशरा के साथ अभिभावक भी उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *