आसफपुर
परिवहन विभाग के अधिकारी ने अवैध ढंग से ईंटों भरा ट्रैक्टर ट्राला व एक नाबालिग ई रिक्शा चालक का काटा चालान , वाहन चालकों में मचा हड़कंप

आसफपुर – मंगलवार को अप्रैल माह के शुरुआती दिन परिवहन विभाग के आला अधिकारी रमेश चंद्र प्रजापति ने क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान आसफपुर क्षेत्र के मन्नू नगर चौराहे पर जा रहे अवैध ई रिक्शा चालक नाबालिग का चालान काट दिया इसी दौरान आला अधिकारी ने एक ईंटों भरा ट्रैक्टर ट्राला पकड़ा जिसके आवश्यक दस्तावेज ट्रैक्टर चालक नहीं दिखा सका तो अधिकारी ने अलग अलग धाराओं में चालान काट दिया और भारी जुर्माना वसूल किया ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक ई रिक्शा चालक से बारह हजार दो सौ पचास रुपए व ईंटों भरा ट्रैक्टर ट्राला स्वामी से साठ हजार रुपए जुर्माना वसूला गया ।
इस दौरान आसफपुर क्षेत्र में बिसौली से आसफपुर मार्ग पर काफी समय तक सन्नाटा छाया रहा