बिसौली केमिस्ट एसोसिएशन ने दिवंगत युवा व्यापारियों को अर्पित की श्रद्धांजलि।।

बिसौली
बीते दिनों नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी विकास गुप्ता, विक्की, मोहित कुमार ‘राज’ और सचिन जी मथुरा-वृंदावन में भंडारा कर अपने भक्तजनों के साथ घर लौट रहे थे। दुर्भाग्यवश, अलीगढ़ के पास इगलास रोड पर एक अज्ञात वाहन की टक्कर से यह भयावह दुर्घटना हो गई, जिसमें तीनों मित्रों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। इस हादसे में उनके दो साथी शशि कांत वार्षेण्य मधुबन होटल के मालिक और अंशुल वार्षेण्य डी के ट्रेडर्स गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बिसौली केमिस्ट एसोसिएशन इस अत्यंत दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त करती है और दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करती है। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वे शोक संतप्त परिवारों को इस कठिन समय में संबल प्रदान करें और घायल साथियों को शीघ्र स्वस्थ होने की शक्ति दें।………….ओम शांति ,ओम शांति ,ओम शांति