बिसौली ईदगाह व मस्जिदों में अदा की गई ईदुल फ़ित्र की नमाज,, मुल्क की सलामती को मांगी दुआएं

बिसौली – सोमवार को नगर में ईदगाह और मस्जिदों में अदा की गई ईद की नमाज व एक दूसरे को गले मिलकर दी मुबारकबाद
हम आपको बता दें कि बिसौली नगर में सोमवार को सुबह 9 बजे करीब मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईदगाह और मस्जिदों पहुंचकर ईद की नमाज अदा कर देश में अमन-चैन की दुआ मांगी। ईद-उल-फितर पर ईदगाह और मस्जिदों में बड़ी तादाद में लोगों ने ईद की नमाज पढ़ी। लोगों ने एक-दूसरे को गले मिल कर मुबारकबाद दी। नमाज के दौरान ईदगाह और मस्जिदों पर सुरक्षा के पुख्ता व्यवस्था की गई। यहां पुलिस बल मौजूद रहा। नमाज के बाद मुल्क में अमन-ओ-अमान के साथ शहर में सांप्रदायिक सौहार्द कायम रखने की दुआ मांगी गई। नमाज से पहले ही लोगों का ईदगाह पर पहुंचना शुरू हो गया था। नमाज के बाद लोग अपने घरों को पहुंचे। यहां छोटे बच्चों को ईदी के रूप में पैसे और गिफ्ट दिए गए। इसके बाद घर-घर में ईदी लेने और देने का सिलसिला शुरू हुआ। खासतौर पर बच्चों में पर्व का उत्साह देखते ही बना, नए परिधानों में सजे मुस्लिम भाइयों ने गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी।