बदायूँ

लगातार चौथी ठा वेदपाल सिंह कठेरिया बने ऑल इंडिया रिपोर्टर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष

 

 

बदायूँ – आल इण्डिया रिपोटर्स एसोसिएशन आईरा वदायू के जिलाध्यक्ष के चुनाव के लिए आईरा कार्यालय लवेला चौक वदायू पर चुनाव कोर कमेटी की बैठक हुयी , जिसमे राष्ट्रीय अध्यक्ष फरीद कादरी के निर्देशन मे राष्ट्रीय महासचिव बेदभानु आर्य प्रदेश महासचिव जनाव अवरार अहमद के नेतृत्व मे जिलाध्यक्ष तथा तहसील अध्यक्ष तथा प्रभारियो का चुनाव प्रभारी पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी आईरा हामिद अली राजपूत की मैजूदगी मे तथा कार्यक्रम संयोजक जिला प्रभारी ठा नरेन्द्र सिंह की देखरेख मे कराया गया जिलाध्यक्ष आईरा वदायू के लिए चौथी वार ठा वेदपाल सिंह ने नामांकन किया , और किसी का आवेदन न होने से ठा वेदपाल सिंह कठेरिया को चौथी वार आईरा जिलाध्यक्ष वदायू निर्वारोध घोषित किया गया , वही विसौली तहसील अध्यक्ष के लिए राहूल गुप्ता प्रभारी राहूल शाक्य सहसवान तहसील अध्यक्ष अवीर सक्सैना प्रभारी आतिफ निसार दातागंज तहसील अध्यक्ष कुलदीप सिंह प्रभारी रोहित मिश्रा विल्सी तहसील अध्यक्ष अखिलेश सिंह प्रभारी सुनील वास्णेय तथा वदायूं तहसील अध्यक्ष शिवेन्द्र यादव प्रभारी जावेद तथा सदस्यता प्रमुख अखिलेश श्रीवास्तव को निर्वाचित घोषित किया । जो 31 दिसम्बर 2026 तक नयी कार्यकारणी के साथ काम करेगी , नये कार्यकारणी के लिए अव तक 150 पत्रकारो ने आईरा की सदस्यता ली है नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष ठा वेदपाल सिंह ने कहा कि मुझे चौथी वार जो जिम्मेदारी दी गयी है मै पूरी लग्न मेहनत कर्तब्य निष्ठा से संगठन को मजबूत करुगा शीर्ष नेतृत्व के आदेशों का पालन करूगा पत्रकारो के हित के लिए सम्मान सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा । चुनाव कार्यक्रम मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महासचिव आईरा एवम बदायू अमर प्रभात के सम्पादक वेदभानु आर्य ने कहा कि आईरा वो संगठन है जो पत्रकारो के हित के लिए जमीनी स्तर पर काम कर रहा है पत्रकारो के उत्पीडन सम्मान सुरक्षा के लिए हमेशा पत्रकारो के साथ खडा है नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष ठा वेदपाल . सिंह तथा उनकी टीम को बधाई दी, प्रदेश महासचिव जनाव अवरार ने बताया कि आज रविवार को जिलाध्यक्ष आईरा तहसील अध्यक्ष आईरा तथा तहसील प्रभारियो का सर्व सम्मति से चुनाव सम्पन्न हुआ है 25 अप्रैल तक अन्य जिला कारणी तथा तहसील कार्यकारिणी भी घोषित कर दी जायेगी ! तथा चुनाव प्रभारी हामिद अली राजपूत ने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियो को फूलो की माला पहनाकर बधाई दी । तथा कार्यक्रम संयोजक जिलाप्रभारी आईरा ठा नरेन्द्र सिंह ने सभी अतिथियो तथा आईरा पदाधिकारियो का आभार व्यक्त किया । चुनाव प्रक्रिया के दौरान राष्ट्रीय महासचिव वेदभानु आर्य प्रदेश महासचिव अवरार अहमद पशिचमी उत्तर प्रदेश प्रभारी आईरा हामिद अली राजपूत नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष ठा वेदपाल सिंह जिला प्रभारी ठा नरेन्द्र सिंह तहसील अध्यक्ष राहूल गुप्ता ठा कुलदीप सिह अखिलेश सिह अवीर सक्सैना केपी यादव प्रभारी राहूल शाक्य आतिफ निसार रोहित मिश्रा सुनील वास्णैय शिवेन्द्र यादव तथा कार्यालय प्रमुख धीरेश सिंह कुलदीप सक्सैना सुरेश शर्मा मैजूद रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *