शाह हातिम हलीम एजुकेशनल सोसाइटी ने किया हाफिजो और इंसानियत के अलमदारों को सम्मानित!

सम्भल जिला के हातिम सराय सम्भल में आज दिनांक 29 मार्च को कुरानी एक्सीलेंस एंड मोटिवेशन 2025 प्रोग्राम हातिम सराय संभल में संपन।रमजान के आखिरी जुमा तू ल विदा के मौके पर शाह हातिम हलीम मस्जिद में इस साल तरावी में कुरान सुनने वाले हुफ़फाज इकराम का सम्मान समारोह किया गया। साथ ही साथ विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक कार्य करने वाले लोगों को चैंपियन ऑफ सोसाइटी एंड ह्यूमैनिटी अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता धर्मगुरु मौलाना मुनव्वर साहब ने की जबकि मुख्य अतिथि के रूप में मौलाना अब्दुल मोईद सम्भली , मौलाना बिलाल कासमी साहब मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में कारी मोहम्मद नूरानी इमाम जामा मस्जिद सिरसी और मौलाना सादिक कासमी इमामे ईदगाह सिरसी मौजूद रहे। हाफिज व कारी अयाज़ वारसी, और कारी फुरकान ने तिलावत ए कुरान से प्रोग्राम शुरू किया। जबकि कारी नोमन ने नात शरीफ पड़ी सभी मसलको के मानने वाले लोग आए एक ही मंच पर नजर कारी मोहम्मद नूरानी ने कहा हमारे ख्याल अलग हो सकते हैं ।लेकिन हम सब एक है और दुरुद शरीफ की फजीलत बताइए। एकता पर बल दिया। मौलाना सादिक कासमी इमामे ईदगाह सिरसी ने कहा हाफिज ए कुरान दुनिया का सबसे अमीर आदमी है। अपने आप को कम तर ना समझे। हाफिज 10 ऐसे लोगों की मग़ फिरत कराएगा जिन पर जहन्नम वाजिब हो गई हो। कुरान की तालीम इंसानियत सिखाती है। लखनऊ से तशरीफ़ लाए मुफ्ती जुनैद कासमी उस्ताद मदरसा नदवातुल उलमा ने कहा । हाफिज को अपने मर्तबे को समझना चाहिए। आप उम्मत का बेहतरीन फरमाया हो आपको मोहब्बत की निगाह से देखा जाता है। आप लोगों से कोई ऐसी गलती ना हो जिससे लोगों को उंगली उठाने का मौका मिले। इस मौके पर लगभग 50 हुफ्फा जे इकराम को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। साथ ही साथ समाज में अमन और शांति न्याय के क्षेत्र में काम करने वाले 10 लोगों को भी सर्टिफिकेट ट्रॉफी से सम्मानित किया। सरसी के वरिष्ठ समाजसेवी को मुद्दों पर आधारित काम करने के लिए। चैंपियन ऑफ सोसाइटी एंड ह्यूमैनिटी अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कारी मुस्तफा हसन अशरफी एडवोकेट शोएब वास्ती मास्टर इस्माइल हाफिज नईम हाफिज हबीब हकीम सुभान सभासद्पति मोहम्मद आसिफ कारी रिजवान अमीरी मास्टर अकरम नासिर अंसारी अबूजर कुरैशी मौलाना मोहम्मद मियां के साहबजादे मौलाना हमजा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मौलाना रिहान फलाही साहब ने किया। डॉक्टर इफ्तिखार अहमद ने कुरान के पारो आएतो और रुकूं अल्फाजों पर रोशनी डाली मौलाना बिलाल कासमी साहब ने मुल्क में अमन चैन और सुकून के लिए दुआ कराई। सभी आए हुए मेहमानों हफीजो औरउलमा इकराम का शाह हातिम एजुकेशनल सोसाइटी ने शुक्रिया अदा किया। और आखिर में मिठाई बांटी गई। लोगों ने इस नूरानी महफिल की बहुत तारीफ की और कहा कि इस तरह के प्रोग्राम होते रहना चाहिए। सभी मसलकों के एक ही मंच पर आने से न सिर्फ एकता को बल मिलेगा बल्कि समाज में एक अच्छा पैगाम पहुंचेगा।