नगर में एक साथ उठी तीन आर्थियां तो पूरे शहर की नम हुई आंखें, दो लोगों का इलाज जारी,,, गमगीन माहौल में किया गया अंतिम संस्कार

बिसौली – बिसौली कस्बे के लिए आज का दिन काला दिन साबित हुआ जहां नगर के नामचीन पांच लोग एक हादसे का शिकार हो गए जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तथा अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका इलाज जारी है
हम आपको बता दें कि जनपद बदायूं के कस्बा बिसौली से विकास पुत्र अशोक गुप्ता बाबा होटल व
सचिन पुत्र देवकीनंदन नंदन कोल्ड स्टोर व
मोहित राज पुत्र हरिभगवान मोबाइल सेंटर, अंशुल व शशिकांत निवासी बिसौली अपने परिजन व अन्य साथियों के साथ बस एवं अन्य सवारियों में सवार होकर मथुरा के वृंदावन गोवर्धन परिक्रमा कर दर्शन करके एवं भंडारा कराकर वापस लौट रहे थे तभी बुधवार और गुरुवार की मध्य रात्रि में लगभग 1:00 बजे करीब अलीगढ़ जनपद के इगलास थाना क्षेत्र के मथुरा रोड मोनिया बम्बा के पास सचिन, विकास, मोहित, अंशुल, शशिकांत की स्विफ्ट कार को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें तीन लोगों की विकास,सचिन, मोहित राज की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि शशिकांत और अंशुल गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनका इलाज के लिए हायर सेंटर में किया जा रहा है हालत गंभीर बनी हुई है
वही स्थानीय थाना पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने मृतकों के शव को बाहर निकाल कर पहचान कर परिजनों को सूचना दी गई तथा घायलों को हायर सेंटर भिजवाया
हादसे की सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वहीं स्थानीय पुलिस ने तीनों शवों के पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के कराकर परिजनों को सौंप दिए वही जब कस्बा बिसौली में एक साथ तीन एंबुलेंस में तीन शव पहुंचे चीत्कार मच गया पूरे शहर में मातम पसर गया और हर आंख में आंसू देखे गए सारा दिन बाजार बंद रहा इसी दौरान हृदय विदारक घटना की जानकारी मिलने पर बदायूं भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता, बदायूं सदर विधायक महेश चंद गुप्ता, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक भारती व भाजपा नगर अध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता अपने अन्य कार्यकर्ताओं के साथ पीड़ित परिवारों से मिलकर दुख व्यक्त किया और हृदय विदारक घटना पर अत्यंत दुख जताया इसी दौरान नगर में एक साथ तीन आर्थियां उठी तो पूरे शहर की आंखें नम हो गई और अंतिम यात्रा में सर्व समाज के हजारों की संख्या में लोग सम्मलित रहे ।