सपा पूर्व जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा मोहम्मद मियां की इफ्तार पार्टी में गंगा जमुनी का तहजीब रोजे के समय देश में अमन शांति के लिए उठे सैकड़ो हाथ

संवाददाता काशिफ अली खान
बदायूं समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के पूर्व जिला अध्यक्ष मोहम्मद मियां के आवास पर सामूहिक रोजा इफ्तार कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य रूप से बदायूं सांसद श्री आदित्य यादव एवं पूर्व मंत्री आबिद रजा मौजूद रहे इस मौके पर संसद आदित्य यादव ने कहा की रमजान का पवित्र महीना बड़ी रहमतों और बरकतों का महीना है इस मुबारक महीने पर सभी मुसलमान भाइयों को आपसी सौहार्द और मोहब्बत को बढ़ावा देना चाहिए पूर्व मंत्री आबिद रजा ने कहा की बड़े खुश नसीब है मुसलमान जो रमजान के मुबारक महीने अल्लाह ताला ने हमें अता फरमाया इस महीने में इबादत के अलावा आपसी सौहार्ट को भी बढ़ावा देना चाहिए इस मौके पर फरहत अली,अनवर खान,मौतशाम सिद्दीकी,लाल प्रधान,जाहिद अली,मोहम्मद भाई,बफती प्रधान,सवाब चौधरीआदि मौजूद रहे मोहम्मद मियां ने सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा भी किया