नशा मुक्ति विशेषज्ञ पुष्पेंद्र सिंह यादव ने मद्यपान निषेध संबंधी जागरूकता कार्यक्रम में दी आवश्यक जानकारी

आसफपुर – मंगलवार को राष्ट्रीय समाज रक्षा संस्थान , सामाजिक न्याय एवं अधिकारिकता मंत्रालय द्वारा प्रायोजित पंचायती राज संस्थाओं हेतु मद्यपान निषेध संबंधी एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य प्रशिक्षक रूपेंद्र कुमार पटेल ने सभी उपस्थित प्रतिभागियों को मद्यपान निषेध से जुड़ी आवश्यक जानकारी जुटाई ।
इस दौरान अंतर्जनपदीय रामपुर की तहसील शाहबाद स्थित नशा मुक्ति केंद्र से आए नशा मुक्ति विशेषज्ञ पुष्पेंद्र सिंह यादव ने मादक पदार्थों का दुरुपयोग , कारण , परिणाम और रोकथाम के आवश्यक उपायों की महत्वपूर्ण जानकारी दी । इस दौरान उन्होंने कहा कि नशा कोई लाइलाज बीमारी नहीं है ।
इसके अलावा इस नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों ने अपने अलग अलग विचार साझा किए ।
यह जागरूकता कार्यक्रम स्थानीय क्षेत्रीय ग्राम्य विकास प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य अनुज कुमार श्रीवास्तव व प्रसार प्रशिक्षण अधिकारी संदीप कुमार अवस्थी के निर्देशन में चलाया गया ।
इस एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम में क्षेत्रीय अध्यापक , आंगनबाड़ी कार्यकत्री , पंचायत सहायक , क्षेत्र पंचायत सदस्य , महिला स्वयं सहायता समूह व नेहरू युवक मंगल दल के जवानों को मद्यपान निषेध संबंधी आवश्यक जानकारी दी गई ।
इस दौरान रवि किशोर वेल फेयर सोसायटी ( बरेली ) के निर्देशन में नाट्य कला कौशल के माध्यम से कलाकार हरजीत कौर , नाहिद बेग , गोपाल श्रीवास्तव , प्रशान्त सक्सेना , प्रेमपाल , दीपक चौधरी , गुड्डू चौधरी व नूरेक खान ने मद्यपान निषेध कार्यक्रम को धरातलीय स्तर पर उतारा ।
इस कार्यक्रम में अध्यापक मनोज
कुमार यादव , कुलदीप , रोहित , कविता , चंचल टॉक , आंगनबाड़ी ज्योति सिंह ,सोना यादव , सूरज मुखी , कंचन पाठक , महिला समूह की जावित्री ,प्रेमवती , रेशम , रीना , कमला , मीता , पंचायत सहायक रहीस खान ,प्रताप सिंह , कासिम , प्रमोद व क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे , हालांकि इस नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम से नेहरू युवक मंगल दल के जवानों अपने आला अधिकारी हिम्मत सिंह के निर्देशों को अवहेलना करते हुए इस नेक कार्य से नदारद रहे । प्राप्त जानकारी के मुताबिक नशामुक्ति जागरूकता कार्यक्रम के पहले दिवस में भी नेहरू युवक मंगल दल के जवानों ने अपने आला अधिकारी हिम्मत सिंह निर्देशों की अवहेलना करते हुए अपेक्षित समय नहीं दिया ।
यह जानकारी क्षेत्रीय ग्राम्य विकास प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य अनुज कुमार श्रीवास्तव ने दी ।