क़स्बा म्याऊँ मे किया गया होली मिलन समारोह व कवि सम्मलेन का आयोजन

म्याऊं। स्थानीय कस्बे में शुक्रवार की शाम ग्राम प्रधान कुंवरपाल कश्यप के सौजन्य से होली मिलन समारोह एवं विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि पूर्व सांसद धर्मेंद्र कश्यप रहे। कवि सम्मेलन की अध्यक्षता बुजुर्ग कवि रामसहाय शूल एवं संचालन मुशीर अहमद ‘मुशीर’ ने किया।
कवि सम्मेलन का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ और उसावां से पधारे कवि महेश चंद्र मिश्रा अग्नि मुख ने माता सरस्वती की वंदना पढ़ी जिसे श्रोताओं ने खूब सराहा कार्यक्रम में गंगा जमुनी संस्कृति के प्रतीक कवि अब्दुल वहाव ‘आजाद’ने अपनी कविता कुछ यूं पढ़ी-हमारे मुल्क की तहजीब गंगा जमुनी है सूर रसखान की मीरोजफर की बात करें इसके बाद कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए कवि जयवीर चंद्रवंशी ने अपनी कविता इस प्रकार पढी-आय घटी खर्चे बड़े, मनवा है मायूस दोस्त मेरे कहने लगे वीर बड़ा कंजूस कवि मुशीर अहमद मुशीर ने अपनी कविता कुछ यूं पढी-अपनी जीनत को ये सरकार संभाल कर रखिये वक्त नाजुक है बहुत यार, संभाल कर रखिए उसहैत से पधारे कवि एवं पत्रकारनंदकिशोर पाठक ने होली मिलन छंद के साथ ही हिंदू मुस्लिम एकता पर कविता पढ़ी-
ओ! देशभक्त ये विवाद छोडक़े चलो औ जाति-धर्म का कुचक्र तोडक़े चलो फिर गीता गीत आयतें कुरान गाइये और एकता के गीत गाते बढ़ते जाइये कार्यक्रम में बदायूं से पधारे कवि डा.अरविंद धवल ने लोक गीत पढ़े और अंत में अपनी चिर परिजायेगा। कविता कुछ पढ़ी-ये तो मुमकिन है कि दुनिया से छिपा लो खुद को आईना पीछा करेगा तो किधर जायेगा कवि सम्मेलन में कवि अमित अंबर जगपाल जग डा.गीतमसिंह, देवेश दीक्षित रश्मि यादव, महेश चंद्र मिश्रा अग्नि मुख, आदेश कुमार सिंह, रामनरेश यादव रामसहाय शूल, सुरेश यादव आदि कवियों ने भी काव्य पाठ किया। कार्यक्रम के अंत में सभी कवियों को आयोजक प्रधान कुंवरपाल कश्यप ने सभी को प्रतीक चिन्ह एवं सम्मान राशि देकर विदा किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य धर्मेद्र कश्यप, जिला महामंत्री एम पी सिंह राजपूत, दातागंज ब्लॉक प्रमुख अतेन्द्र विक्रम सिंह, मण्डल अध्यक्ष ओमपाल सिंह राजपूत व क्षेत्र के बहुत से गणमान्य श्रोता मौजूद रहे।
रिपोर्टर रामू सिंह