संभल
गवां जामा मस्जिद मेें जुमे की नमाज के बाद दुआ मांगते नमाजी!

सम्भल जनपद के कस्बा गवां की जामा मस्जिद मेें आज दिनाँक 21 मार्च को रमजान माह के तीसरे जुमा को नमाजियों से मस्जिद फुल भर गई। मस्जिद की छत भी नमाजियों ने नमाज पढ़ी। जुमा की नमाज जामा मस्जिद के पेश इमाम जनाब रिसाले नवी ने पढाई तथा अपनी तकरीर मेें जकात और फितरे के बारे मेें बताया कि हर इंसान को जकात और फितरा गरीब,विकलांग, मजलूम को देना चाहिए और हो सके तो पहले पङोस में अगर गरीब मजूम है तो पहले उसे देना चाहिए।तथा मुल्क में अमन-चैन, भाई चारे,तरक्की की दुआ मांगी।
(सम्भल से लल्ला सलमानी की रिपोर्ट)