सहसवान (बदायूँ)
सहसवान के तारा नगला वन खण्ड के अंतर्गत वन के कुछ रकबा में अचानक लगी आग 40 मिनट की मशक्कत के बाद चौकीदारों ने आग को पाया काबू।

संबाददाता काशिफ अली खान
बदायूं-: सहसवान रेंज तारा नगला वन खण्ड में गुरुवार शाम 4:00 बजे वन के कुछ क्षेत्र रकबा में अचानक से आग लग गई। जिसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को मिली सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारियों ने चौकीदारों को फोन किया और आग बुझाने के निर्देश दिए। उसके बाद वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। आप देख रहे हैं आग लगने के बाद चौकीदारों द्वारा आग को काबू किया गया है। वन विभाग के अधिकारी रेंजर अशोक त्यागी व वन दरोगा विजय सिंह ने तस्दीक की तो वन की लकड़ी को कोई नुकसान नहीं हुआ सहसवान क्षेत्र के अंतर्गत का पूरा मामला बताया गया है। आग लगने के कुछ देर बाद अमित व देवेंद्र व नेत्रपाल व अन्य चौकीदारों ने आग को कुछ देर में ही काबू कर लिया। घटना दिनांक गुरुवार शाम 4:00 बजे की है।