अपराध
लाल परी के सुरूर में बहक गए दरोगा जी, उतर गई वर्दी।

यू पी
मथुरा जिले के एक थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर मोहित राणा अपने ही थाने में तैनात ट्रेनी महिला दरोगा जब थाना परिसर में अपने कमरे में आराम कर रही थी। तभी मोहित राणा नशे में धुत होकर रात 12 बजे उसके पास पहुंचा और महिला दरोगा से छेड़खानी शुरू कर दी। जब वो चिल्लाई तो धक्का देकर भाग निकला। मामला विभागीय होने के कारण केस की जांच करने खुद एस पी थाने पहुंचे। और बारीकी से जांच की जब उसको CCTV दिखाई, जिसमें वो कमरे में जाता और निकलता दिख रहा है। ये फुटेज देख ते ही दरोगा भागने लगा। एस पी ने पुलिसवालों को दौड़ाकर दरोगा को पकड़वाया। वर्दी उतरवाई और लॉकअप में डाल दिया। अग्रिम कार्यवाही जारी है
सूत्र