आसफपुर

आसफपुर में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया

आसफपुर –  बुधवार को कृषि रक्षा इकाई केंद्र आसफपुर गोदाम प्रभारी मुकेश बाबू ने त्वरित मक्का विकास कार्यक्रम के तहत किसान गोष्ठी आयोजित की ।
यह कार्यक्रम जिला बदायूं कृषि उपनिदेशक के निर्देश पर आयोजित किया गया जिसमें कृषि विभागीय गोदाम प्रभारी मुकेश बाबू , विमल कुमार पाठक , ए डी ओ हरिप्रसाद वर्मा , महिपाल गंगवार , बृजेश गंगवार , राहुल यादव व सोनू कुमार सहित क्षेत्रीय किसान मोहकमपुर निवासी अतर सिंह , कंपूटर सिंह , मदन लाल , जयपाल सिंह , ज्ञान सिंह व सुरेंद्र सिंह राठौर आदि कृषकों ने इस किसान संगोष्ठी में हिस्सा लिया ।
यह जानकारी कृषि रक्षा इकाई केंद्र प्रभारी मुकेश बाबू ने दी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *