संभल डीएम की अध्यक्षता में किया गया किसान दिवस का आयोजन,, विशेषज्ञों ने किसानों को विभिन्न जानकारियों से कराया अवगत

सम्भल जिलामुख्यालय पर आज दिनांक 19 मार्च को कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डाॅ राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया।किसान दिवस के अन्तर्गत कृषि विभाग, उद्यान विभाग, कृषि विज्ञान केंद्र , सहकारिता विभाग आदि विभागों ने किसान बंधुओं को विभाग से संबंधित योजनाओं के विषय में जानकारी प्रदान की गयी। कृषि वैज्ञानिक डॉ. महावीर सिंह द्वारा गन्ना की किस्म, रोग तथा बोने की प्रक्रिया आदि के विषय में बताया। उन्होंने गन्ना किसानों से अपील करते हुए कहा कि वह गन्ना की 0238 प्रजाति को न बोएं क्योंकि इसमें बीमारी फैल रही है उन्हें गन्ना को कैसे बोएं तथा बोए जाने का समय को लेकर भी जानकारी दी तथा आम के बौर तथा इसमें होने वाले रोग एवं उपचार तथा मक्का की फसल के विषय में विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी। कृषि विभाग द्वारा मक्का बीज पर मिलने वाले अनुदान, फार्मर रजिस्ट्री तथा फैमिली आईडी पर चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने किसानों से अपील की कि जिन किसानों के पास राशन कार्ड नहीं हैं वह फैमिली आईडी बनवाएं तथा फार्मर रजिस्ट्री के लिए भी किसानों को जागरूक किया गया। पीएम कुसुम सोलर पम्प योजना पर भी चर्चा की गयी। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अन्तर्गत कनेक्शन लगवाने के लिए भी किसानों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर उप कृषि निदेशक अरुण कुमार त्रिपाठी, जिला कृषि अधिकारी प्रबोध मिश्रा, भूमि संरक्षण अधिकारी ओंकार सिंह, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, ए. आर कॉपरेटिव वीरेंद्र प्रकाश उपाध्याय, जिला उद्यान अधिकारी सुघर सिंह, अपर जिला पंचायती राज अधिकारी सीपी सिंह,कृषि वैज्ञानिक डाॅ.महावीर सिंह, किसान बंधु बाबूराम, आशिक रजा, ओमवीर सिंह, भुवनेश, रामपाल आदि उपस्थित रहे।
(सम्भल से लल्ला सलमानी की रिपोर्ट)