सम्भल के एक आयोजन लेकर प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला,, एएसपी ने कहा कि नेजा मेला नहीं लगने दिया जायेगा!

सम्भल जिला के नगर सम्भल में सैकड़ों वर्षों से सय्यद सालार मसूद गाजी की याद मेें हर साल नेजा होली के बाद के दूसरे मंगलवार को नेजा मेला लगता है।इसके मंगलवार को झण्डा लगाया जाता है।इस हिसाब से इस बार झण्डा लगने की परम्परा 18 मार्च 2025 को होने वाली थी।लेकिन इस पहले ही सम्भल प्रशासन ने इस आयोजन पर रोक लगा दी।इससे सम्भल में सय्यद सालार मसूद गाजी की याद मेें लगने वाला नेजा इस साल नहीं लगेगा।मेला कमेटी जब ए एस पी सम्भल श्रीश्चन्द्र के पास पहुँची तो उन्होंन मना कर दिया।कहा कि लूटेरे के नाम पर मेला नहीें लगेगा फिर भी आपको लगता कि मेला लगाना है तो मजिस्ट्रेट और उच्च अधिकारियों के पास जायो।मेला कमेटी ने ढाल (झण्डा)गाढने को कहा तो उन्होंन ने कहा कि किसी लूटेरे के पक्ष मेें खड़े होने की बात वह बिल्कुल नहीं सुनेंगे ,अगर आप कहेंगे कि 1000 सालों से मनाते चले आये हैं आप न झी कर रहे हैं। गाजी ने सोमनाथ मंदिर को लूटा, इस की प्रॉपर्टी लूटी ,लोगों का कत्लेआम किया।आप उनका कैसे साथ दे सकते हैं। उन्होंन कहा कि गजनवी के भांजे मसूद गाजी ने भारत मेें क्रूरता की थी ऐसे लूटेरे,हत्यारे की याद में परमीशन नहीें दी जायेगी।अगर किसी ने( ढाल) झण्डा गाढा तो राष्ट्रद्रोह कहलाएगा ।