जनपद संभल के थाना रजपुरा पुलिस द्वारा बाइक लूट के दो आरोपियों को बाइक सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा

सम्भल जनपद के रजपुरा थाना के रजपुरा पुलिस द्वारा संभल एसएसपी कृष्ण कुमार के कुशल निर्देशन में थाना रजपुरा पुलिस ने लूट के दो आरोपियों को लूटी गई मोटरसाइकिल के साथ किया गिरफ्तार। उपरोक्त खुलासे के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक सुश्री अनुकृति शर्मा ने खुलासा करते हुए बताया कि 0 7 मार्च को संजीव पुत्र चंद्र पाल निवासी ग्राम हरदासपुर रात्री में अपनी वाईक यू पी 38 वी 7440 से पैट्रोल पम्प से अपने गांव हरदासपुर जा रहा था।गवाँ मोङ पर एक वाईक पर तीन लुटेरों ने वाईक रोककर मुझे मारा पीटा और मेरी वाईक लूटकर ले गए। संजीव ने 09 मार्च को वाईक लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सी सी टी वी की मदद से लूटेरों तक पुलिस पहुंच गई और 15 मार्च को दो लूटेरों को गिरफ्तार कर के जेल भेज दिए हैं तीसरा भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
गिरफ्तार आरोपी धर्मेंद्र पुत्र छुट्टन निवासी ग्राम काकरठेर थाना गजरोला,सुधीर पुत्र धन सिंह निवासी ग्राम काकरठेर थाना गजरोला जिला अमरोह। फरार आरोपी ओम दत्त पुत्र बब्लू निवासी ग्राम काकरठेर थाना गजरोला जिला अमरोह।इन्होंने इससे पहले परतापुर चौराह पर भी लूट की थी ।आरोपियों से बरामद संजीव से लूटी गई मोटरसाइकिल तथा लूटेरो ने लूट के समय इस्तेमाल की गई बगैर नम्बर की मोटरसाइकिल।
(सम्भल से लल्ला सलमानी की रिपोर्ट)