बिसौली (बदायूँ)
नगर व क्षेत्र में पुलिस प्रशासन की सतर्कता व सूझबूझ से होली का त्यौहार व जुमा की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न।

बिसौली- आज शुक्रवार को पुलिस प्रशासन की सतर्कता व सूझबूझ एवं नगर एवं क्षेत्रवासियों की एकता अखंडता के चलते नगर एवं क्षेत्र में शांतिपूर्वक मना होली व रमज़ान के जुमा की नमाज शांतिपूर्वक अदा की गई । इसी दौरान बिसौली कोतवाली पुलिस लगातार शहर एवं देहात में भ्रमण करती नजर आई तथा मस्जिदों पर भी सुरक्षा व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था की दृष्टिगत पुलिस बल मौजूद रहा । वही बिसौली कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह ने त्योहारों पर माहौल बिगड़ने वाले असामाजिक तत्वों के मंसूबो पर पानी फेर दिया और शांतिपूर्वक होली का त्यौहार मनाया गया वह जुमा की नमाज भी अदा की गई। नगर के अमन पसंद नागरिक पुलिस प्रशासन की प्रशंसा करते नजर आए।