गृह क्लेश के चलते नव विवाहिता ने ट्रेन के कटकर की आत्म हत्या , घटना स्थल पर पुलिस बल के साथ पहुंचे फैजगंज बैहटा इंस्पेक्टर

बिसौली / आसफपुर – रविवार को तड़के बिसौली तहसील क्षेत्र के थाना फैजगंज बेहटा के परिक्षेत्र गांव ढ़ोरनपुर निवासी एक नव विवाहिता ने महिला घरेलू अनबन के चलते आवेश में आकर ट्रेन से कटकर जान गवां दी ।
इस घटना की जानकारी मिलते ही थाना फैजगंज बेहटा प्रभारी इंद्रवीर सिंह , आसफपुर पुलिस चौकी उपनिरीक्षक अली मियां जैदी व उपनिरीक्षक चंद्र शेखर सिंह ने घटना स्थल पर पहुंचकर घटना से जुड़े खास तथ्यों की जानकारी ली और रेलवे सुरक्षा बल की मौजूदगी में महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम हेतु बदायूं जिला अस्पताल भेज दिया ।
पुलिस के मुताबिक मृतक महिला मोनी ( 25 ) वर्ष पत्नी कुंवर पाल की शादी करीब एक साल पहले हुई थी ।
इस दर्दनाक घटना की खबर मिलते ही मृतक मोनी के परिवार में कोहराम मच गया ।
यह घटना आसफपुर से सिसरका रेल मार्ग के मध्य बताई जा रही है ।
बिसौली से तहसील प्रभारी मुनेंद्र कुमार शर्मा की रिपोर्ट