भारतीय किसान यूनियन (BRSS)द्वारा 9मार्च को दस बजे – देवपुरा, अंबेडकर पार्क धनौरा, में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता (पुरस्कार समारोह) कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा !

सम्भल जनपद के ग्राम – मोहम्मदपुर भंडा में युवा मण्डल अध्यक्ष मुरादाबाद एडवोकेट ललित कुमार गुर्जर के नेतृत्व में पदाधिकारियो की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।दिनांक 9 मार्च दिन रविवार को प्रातः 10:00 बजे ग्राम – देवपुरा, अंबेडकर पार्क धनौरा, जिला – अमरोहा में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता (पुरस्कार समारोह) कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा ! जिसमें संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक प्रोफेसर विनोद नागर एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार अधाना के निर्देशानुसार एडवोकेट ललित कुमार गुर्जर कानूनी सलाहकार तहसील संभल युवा मंडल अध्यक्ष मुरादाबाद के द्वारा मनीराम सिंह खारी ब्लॉक महामंत्री सम्भल के आवास पर एक बैठक का आयोजन किया गया जिसका संचालक मांगेराम नागर जी तथा अध्यक्षता सुखपाल सिंह खारी ने की जिसमें बताया गया कि रविवार को अमरोहा जिले के गांव देवपुरा में भारतीय किसान यूनियन (BRSS) की एक विशाल मीटिंग को संबोधित किया जाएगा जिसमें आज आनंद खारी फौजी, अमरीश खारी, केंद्रपाल सिंह खारी, नितिन खारी, ओपेंद्र खारी, शिवम खारी, राहुल खारी, पिंकू मावी, कविंद्र अवाना, गौरव खारी, कौशल खारी, रामचंद्र सिंह सैनी, अमित खारी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे !
(सम्भल से लल्ला सलमानी की रिपोर्ट)