आसफपुर

बिसौली से आसफपुर की ओर जा रहे बाइक सवार दंपति को कार ने रौंदा , पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर

बिसौली / आसफपुर – विगत तीन मार्च को दोपहर करीब 11: 30 बजे थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के गांव तख़ौरा निवासी देवीदास पुत्र केवल राम अपनी पत्नी वीरवती के साथ अपनी मोटर साइकिल यूपी 24 ए एन 3244 से बिसौली से अपने गांव तखौरा वापस लौट रहा था कि इसी दरम्यान बिसौली आसफपुर मार्ग पर गांव गुलड़िया व रतन पुर के मध्य रास्ते में ही पीछे की ओर से आ रहे गाड़ी नंबर यू पी 24 एन 3333 के चालक ने मोटर साइकिल सवार को रौंद डाला जिससे मोटर साइकिल पर सवार देवी दास की पत्नी वीरवती चोटिल हो गई ।
पीड़ित देवीदास व देवी दास ने दो अन्य लोगों की मदद से अपनी पत्नी वीरवती को आसफपुर सी एच सी पर भर्ती कराया ।
गनीमत रही कि मोटर साइकिल सवार देवी दास पर देवी देवताओं की असीम अनुकंपा रही की देवी दास का बाल – बांका नहीं हुआ ।
इस मामले का एक लिखित प्रार्थना पत्र पीड़ित देवी दास ने उपरोक्त गाड़ी नंबर यूपी 24 एन 3333 के चालक के विरुद्ध बिसौली कोतवाली पुलिस को दिया है ।
पीड़ित की ओर से 8 मार्च को बिसौली पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र के मुताबिक यह घटना 3 मार्च को दोपहर के समय करीब साढ़े ग्यारह बजे बिसौली से आसफपुर मार्ग पर रतनपुर व गुलड़िया के मध्य की बताई जा रही है ।
हालांकि इस घटना क्रम की जानकारी बिसौली पुलिस की ओर से नहीं मिल सकी है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *