बबराला /सम्भल
बबराला में भगवा त्रिशूल यात्रा का भव्य स्वागत किया गया!

सम्भल जनपद के नगर बबराला मेें त्रिशूल यात्रा पहुंचने पर बबराला नगर वासियों ने जोरदार स्वागत किया। जिसमें शामिल यात्रा संयोजक श्रीमान राजेश यादव जी का स्वागत किया जिसमें शामिल रेलवे सलाहकार सदस्य विनय कुमार वार्ष्णेय एडवोकेट एवं नगर पंचायत अध्यक्ष हर्षवर्धन वार्ष्णेय ,मंडल अध्यक्ष योगेंद्र यादव ,उमेश यादव, आकाश, सभासद मीना गुप्ता ,प्रवेश कुमार, बॉबी गुप्ता एवं दर्जनों की संख्याओं सभी नगर वासियों ने त्रिशूल भगवा यात्रा का फूल माला एवं फुल बरसाकर स्वागत किया
(सम्भल से लल्ला सलमानी की रिपोर्ट)