Uncategorizedअसमोली /सम्भल

डीएम द्वारा ग्राम चौपाल लगाकर गांव की समस्या सुन, गांव मेें समाधान का आयोजन किया

सम्भल जनपद के विकासखंड असमोली के प्राथमिक विद्यालय सेवापुर पदारथपुर में आज दिनांक 7 मार्च को जिलाधिकारी डाॅ. राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल गाँव की समस्या, गाँव में समाधान का आयोजन किया गया तथा विभिन्न विभागों जैसे स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग एवं अन्य विभागों द्वारा कैम्प एवं शासन की योजनाओं से संबंधित स्टाल लगाए गये ताकि ग्रामीण लोग शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें। जिलाधिकारी ने विद्यालय का निरीक्षण किया गया संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।आकांक्षात्मक ब्लॉक की समीक्षा भी की गयी । स्वस्थ्य के अन्तर्गत एएनसी, तथा आईसीडीएस के अन्तर्गत ग्राम में सैम बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्र चंदौसी भिजवाने के लिए निर्देशित किया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के अन्तर्गत आवेदन करने को लेकर भी जागरूक किया तथा जिसको आवश्यकता है उन ग्रामीणों को कौशल विकास के अन्तर्गत प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए संबंधित को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने मेरा विद्यालय स्वच्छ विद्यालय की गतिविधि विद्यालय में रहे इसको लेकर भी निर्देशित किया।विद्यालय में बच्चे ड्रेस में आयें उसको लेकर भी संबंधित को निर्देशित किया।ग्रामीणों को ग्राम की सफाई में योगदान के लिए अपील की तथा ग्रामीणों से कहा कि प्रत्येक ग्रामीण के घर के आगे सोख्ता हो। ग्रामीणों को वॉलंटियर बनने के लिए भी प्रेरित किया। एफपीओ के विषय में भी ग्रामीणों को जानकारी दी तथा लोकल फॉर वोकल के विषय में भी बताया। समाज कल्याण अधिकारी ने विभाग द्वारा चलायी जा रहीं योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की पात्रता एवं शासन द्वारा दिए जाने वाले आर्थिक लाभ के विषय में बताया तथा शादी अनुदान योजना, वृद्धावस्था पेंशन, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, स्कालरशिप योजना के विषय में बताया । फार्मर रजिस्ट्री, फैमिली आईडी आदि के विषय में भी बताया गया। चौपाल में उपस्थित लोगों से जनपद के पीएम श्री यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करने के लिए भी कहा तथा उन विद्यालयों की व्यवस्थाओं के विषय में भी लोग जान सकें। आईसीडीएस विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र, तथा विभाग द्वारा गर्भवती धात्री महिलाओं तथा बच्चों के लिए चलायी जा रही योजनाओं के विषय में बताया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की सभी योजनाएं सभी पात्र व्यक्ति तक पहुँचें। ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े सभी 50 बिन्दुओं का शत प्रतिशत संतृप्ति करण किया जाए। ग्रामीणों को पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लाभों के विषय में बताया उन्होंने किलोवाट क्षमता के अनुसार कनेक्शन पर मिलने वाली सब्सिडी तथा कनेक्शन खर्चे के विषय में भी ग्रामीणों को जानकारी दी तथा कहा कि सूर्य घर योजना के अन्तर्गत वह अपने विद्युत बिल में होने वाले खर्चे में राहत पा सकते हैं।
गर्भवती धात्रियों की गोद भराई का‌ कार्यक्रम भी किया गया। जिलाधिकारी ने विद्यालय तक आने के लिए मार्ग को लेकर भी ग्राम का निरीक्षण किया । संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, जिला विकास अधिकारी राम आशीष,जिला समाज कल्याण अधिकारी तिनेज कुमार, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी सीपी सिंह एवं खंड विकास अधिकारी असमोली रिजवान हुसैन एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

(सम्भल से लल्ला सलमानी की रिपोर्ट)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *