बिसौली (बदायूँ)
डीएम के निर्देशन में उप जिला अधिकारी व राजस्व टीम बैंक शाखा प्रबंधक ने चलाया वसूली अभियान

बिसौली – दिन गुरुवार को जिला अधिकारी बदायूं के निर्देशन में बिसौली उप जिला अधिकारी , तहसीलदार , नायब तहसीलदार व प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक शाखा प्रबंधक अलख जायसवाल , अमीन कुंवर पाल , अनुसेवक ओमवीर सहित पूरी टीम ने बिसौली क्षेत्र के गांव वीरमपुर , सुजानपुर , सिद्धपुर , एपुरा , आदि गांव में पहुंचकर ऋण वसूली अभियान चलाया ।
इस दौरान बकायेदार महावीर , वीर सिंह आदि से समय से अपना ऋण चुकता करने को चेताया ।
आला अधिकारी ने कहा कि समय पर ऋण चुकता नहीं करने की स्थिति में बकायेदारों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाने को कहा ।
यह जानकारी नायब तहसीलदार गिरिजा शंकर यादव ने दी ।