आसफपुर

थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र में दो अलग अलग बाइक की टक्कर से तीन युवक जख्मी

l
आसफपुर –  गुरुवार देर शाम करीब 5 बजे थाना क्षेत्र दो अलग अलग बाइक की टक्कर में तीन युवक चोटिल हो गए ।
बताया जा रहा है कि आसफपुर से चंदौसी मार्ग पर गांव नगला जैत के समीप दो बाइक सवारों के आगे अचानक घुमंतू पशुओं के आगे आने से बाइक सवारों के हाथ पांव फूल गए और संतुलन खो बैठे जिससे बाइक पेड़ से टकरा गई और दोनों बाइक सवार चोटिल हो गए ।
जिसमें एक बाइक सवार प्रमोद ( 24 ) पुत्र श्रीपाल सिंह गांव बड़ा गांव मंझावली थाना चंदौसी जनपद संभल व दूसरा आसफपुर निवासी शिवम् ( 21 ) पुत्र गिरीश कुमार बताया जा रहा है ।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस 108 के चालक निशांत कुमार की मदद से आसफपुर सी एच सी पर भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की निराशाजनक स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों की टीम ने जिला अस्पताल बदायूं रेफर कर दिया ।
इधर आसफपुर से बिसौली मार्ग पर बिसौली थाना क्षेत्र के गांव पैगा भीकमपुर निवासी विकास ( 25 ) पुत्र राजाराम अपनी पत्नी व दो छोटे बच्चों को साथ लेकर अपनी रिश्तेदारी गांव खरगपुर से अपने घर वापस लौट रहा था कि इसी दरम्यान आसफपुर से बिसौली मार्ग पर बिसौली की ओर से तेज गति से लहराता हुआ एक अज्ञात बुलेट मोटर साइकिल चालक ने सामने से टक्कर मार दी जिससे मोटर साइकिल सवार विकास पुत्र राजाराम चोटिल हो गया सूचना पर पहुंचे स्थानीय पुलिस चौकी उपनिरीक्षक चंद्र शेखर सिंह ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर चोटिल विकास का प्राथमिक उपचार कराया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *