संभल
नवीन पुलिस लाइन मेें जनपदीय पुलिस बल को दंगा ,बल्वा नियंत्रण ड्रिल का पूर्वाभ्यास कराया गया!

सम्भल जिला की नई पुलिस लाइन में आज दिनांक 05 मार्च को पुलिस उपमहानिरीक्षक मुरादाबाद परिक्षेत्र मुरादाबाद मुनिराज एंव पुलिस अधीक्षक सम्भल कृष्ण कुमार विश्नोई की उपस्थित मेें नवीन पुलिस लाइन ग्राउंड मेें जिले में आगमी त्यौहारों पर कानून व शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत आपात परिस्थितियों, बलवाईयो,अराजतत्वो तथा गडबडी फैलाने वालों से सख़्ती से निपटने हेतुजिला पुलिस द्वारा दंगा नियंत्रण, बल्वा माॅक ड्रिल के दौरान ड्रोन से सम्पूर्ण कार्यबाही पर सतर्क दृष्टि रखते हुए निगहवानी की गई है,उक्त माॅक ड्रिल में समस्त राजपत्रित अधिकारीगण सहित निरीक्षक, उपनिरीक्षक, आरक्षी,मुख्य आरक्षी तथा महिला आरक्षियो को दंगा नियंत्रण उपकरणों का पूर्वाभ्यास कराया गया है।